Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अजान

अज़ान का मतलब और अजान की फजीलत क्या है?? अज़ान की शुरुआत कैसे हुई ?

¤ अज़ान का मतलब और अजान की फजीलत ¤ अज़ान का मतलब और अजान की फजीलत क्या आपको पता है, अज़ान का मतलब और अजान का जवाब देने की फजीलत क्या है ?क्या आपको पता है,अज़ान की शुरुआत कैसे हुई ? इस्लाम की पहली अज़ान किसने दी?  आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बताएंगे की "अजान का मतलब " क्या होता है ,और उसका जवाब देने की फजीलत क्या होती है । नाजरीन हम आपको इस पोस्ट के द्वारा अज़ान की एक-एक खुबीया बताएंगे । चलिए जानते हैं सबसे पहले " अज़ान "क्या है ? अजान का क्या मतलब होता है ? अज़ान -  इस्लाम मे मुस्लिम अपने समुदाय के लोगों को दिन भर की पांचो वक़्त की नमाजो को पढ़ने सभी को बुुलाने के लिए जो ऊँचे स्वर में या ऊँची आवाज़ में जो शब्द कहता है उसे "अज़ान " कहते हैं । और अज़ान देकर लोगो को मस्जिद की तरफ बुलाने वाले को " मुअज्ज़िन " कहते हैं । अज़ान की शुरुआत कैसे हुई ? अज़ान की शुरुआत कैसे हुई ? मदीना शरीफ में बाजमात (एक साथ/इकटठा होकर) नमाज़ पढने के लिए जब मस्जिद बनाई गई तो लोगों को एक साथ एक वक़्त पर और एक जगह पर बुलाने की जरूरत मेहसूस हुई। इस जरूरत को पूरा करने के लि