Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

जिस परफ्यूम में अल्कोहल हो उसे लगाने से नमाज़ होंगी या नहीं।

जिस परफ्यूम में अल्कोहल हो उसे लगाने से नमाज़ होंगी या नहीं। जिस परफ्यूम में अल्कोहल हो उसे लगाने से नमाज़ होंगी या नहीं। मेरे प्यारे दोस्तो और मेरे भाइयों मै आज इस पोस्ट में हमारे नवजवान भाइयों के कुछ सवालों का जवाब दूंगा। मुझसे मेरे कुछ प्यारे दोस्तो ने पूछा कि क्या अगर हम deo या कोई परफ्यूम लगा ले जिस में अल्कोहल मिला हो और हमने उसमे नमाज़ पढ़ ली तो क्या हमारी नमाज़ हो जाएंगी या हमारी नमाज़ परफ्यूम में अल्कोहल होने की वजह से नहीं होंगी। खुशबू के तालुक से कई सवाल आते है और कई लोग इसमें गुमराह भी हो जाते है। हमारे भाइयों ने अलग अलग हाफ़िज़ और अलिमो से इस मसले में सवाल पूछे, सब को अलग अलग जवाब मिलता गया जैसे - अगर खुशबू या perfum में अल्कोहल हो तो वैसे भी २घंटो में वह उड़ जाता है फिर नमाज़ हो सकती है, या खुशबू जाने के बाद गूसाल वाजिब हो जाता है तो गुसाल कर के नमाज़ पड़ी जा सकती है। कुछ ने कहा शराब तो हराम है और आप ने उसे अपने जिस्म में मर लिया आपकी तो नमाज़ ही नहीं हो सकती। इस तरह अलग अलग लोगो को अलग अलग राए मिलती चली गई, और इन सब के बीच हमारे इस्लामिक भाई को मुसलसल इसका सही जवाब नहीं

क्या इस्लाम में मेकअप, फेशियल, वैक्सिंग जायज़ है?

क्या इस्लाम में मेकअप, फेशियल, वैक्सिंग जायज़ है? क्या इस्लाम में मेकअप, फेशियल, वैक्सिंग जायज़ है? मेकअप (makeup)- एक औरत अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप कर सकती है लेकिन यह मेकअप वह अपने शौहर के लिए करें, मेकअप करके औरतें मार्केट तो जा सकती है लेकिन ना महरम मर्दों की उस पर नजर नहीं पड़ना चाहिए वरना मर्द उससे अट्रैक्ट होंगे और वह गुनहगार होगी मेकअप में वह केमिकल यूज किए जाए जिसमें pig fat ना हो, कोशिश करें कि जितना ज्यादा हो सके घर की बनी चीजें इस्तेमाल करें ताकि आगे चलकर चेहरे को नुकसान ना हो । ज्यादा से ज्यादा चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करें क्योंकि कुरान में आया है कि शहद में अल्लाह ने शीफा रखी है रोज एक घंटा शहद में नींबू मिलाकर लगाने से चेहरा अंदर से glow करेगा और कोई क्रीम लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।अगर पिंपल हो तो शहद में थोड़ा सा दालचीनी पाउडर मिलाकर लगाएं उससे पिंपल खत्म हो जाएंगे, चेहरे के बाल निकालने के लिए थोड़े gelatin पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर 2 सेकंड के लिए माइक्रोवेव ओवन में रखे थोड़ा सा गर्म होने पर पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर निकाल दे सारे बा