Skip to main content

Eid kya hai? Eid kyun banai jati hai। ईद क्या हैं? ईद क्यों बनाई जाती है?

Eid kya hai? Eid kyun banai jati hai? 
ईद क्या हैं? ईद क्यों बनाई जाती है?
http://sarkareummati.blogspot.com/2020/05/eid-kya-hai-eid-kyun-banai-jati-hai.html
Eid kya hai? Eid kyun banai jati hai? 
ईद क्या हैं? ईद क्यों बनाई जाती है?

 हर सच्चे मुसलमान को ईद का दिल से बहुत इंतजार होता है, खास कर रमजान के बाद आने वाली ईद उल फितर का तो कुछ ज्यादा ही, क्योंकि एक महीना पूरा रोजा रखने की बाद  उन्हें अल्लाह का शुक्र करने के लिए एक त्योहार ईद मिलता है
 जो हर मुस्लिम सच्चे दिल से बहुत खुशी से बनाता है। 
 चलिए पहले जानते हैं कि ईद क्या है? 

 ईद /ईद-उल-फितर- मुसलमान रमजान उल-मुबारक केेेेेेेे महीनेे के बाद एक मजहबी खुशी का त्यौहार बनाते हैं जिसे ईद उल फितर कहा जाता है। ये यक्म शवाल अल-मुकर्रमम को मनाया जाता है। ईद इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने और शवाल के पहले दिन मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के सभी महीनों की तरह यह भी चांद दिखनेेेे पर बनाया जाता है। ईद का त्यौहार मोहब्बतों से भरा और भाईचारेे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। रमजान के बाद और ईद से पहले मुसलमान जरूरतमंदों और गरीबों के लिए एक मुश्त रकम निकालतेे है, जिसे "जकात" कहते हैं। इस त्यौहार में सभी बड़े छोटे, गरीब और बेसहारा लोगों का सबका ख्याल रखा जाता है। इस त्यौहार को सभी आपस में मिलकर बनाते हैं और अल्लाह से सबकी खैरो व बरकत के लिए दुआ मांगते हैं। पूरी दुनिया में ईद बहुत ही खुशी के साथ मनाई जाती है।
 
क्यों मनाई जाती है कि ईद-
 
http://sarkareummati.blogspot.com/2020/05/eid-kya-hai-eid-kyun-banai-jati-hai.html
Eid kya hai? Eid kyun banai jati hai? 
ईद क्या हैं? ईद क्यों बनाई जाती है?

पहली ईद-उल-फितर पैगंबर मोहम्मद ने सन् 624 ईसवी में जंग-ए -बद्र के बाद मनाया था। पैगम्बर हजरत मोहम्मद ने भद्र के युद्ध में विजय प्राप्त की थी उनके विजय होने की खुशी में यहां त्यौहार मनाया जाता है !

यह भी पढ़े

कैसे मनाई जाती है मीठी ईद......।।।
इस दिन घरों में खासतौर पर कीमामी सेवाईया, शीर और दूध वाली सेवइयां बनाई जाती है इन्हें एक-दूसरे के घरों में बांटा जाता है बच्चों को ईदी या तोहफे दिए जाते हैं नए- नए कपड़े पहने जाते हैं! वहीं, रोजेदार मस्जिद जाकर ईद की नमाज अदा करते हैं!

..... दो ईद....
http://sarkareummati.blogspot.com/2020/05/eid-kya-hai-eid-kyun-banai-jati-hai.html
Eid kya hai? Eid kyun banai jati hai? 
ईद क्या हैं? ईद क्यों बनाई जाती हैं?


।।। इस्लाम धर्म में दो ईद मनाई जाती है पहली मीठी जिसे रमजान महीने की आखिरी रात के बाद मनाया जाता है दूसरी रमजान महीने के 70 दिन बाद मनाई जाती है इसे बकरा ईद कहते हैं बकरा ईद कुर्बानी की ईद माना जाता है। पहली मीठी ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है और दूसरी बकरा ईद को ईद-उल-जुहा ( Eid-ul-Adha) कहा जाता है। ईद- उल- फितर एक रूहानी महीने में कड़ी आजमाइश के बाद रोजेदारों को अल्लाह की तरफ से मिलने वाला रूहानी इनाम है , ईद सामाजिक तालमेल और मोहब्बत का मजबूत धागा है। यह त्यौहार इस्लाम धर्म की परंपराओं का आईना है एक रोजेदार के लिए इसकी अहमियत का अंदाजा अल्लाह के प्रति उसकी कतज्ञा से लगाया जा सकता है..... कुरान के अनुसार पैग़ंबरे इस्लाम ने कहा है कि जब अहले इमान रमजान के पवित्र महीने के ऎतारामो से फारिग हो जाते हैं और रोजो व नमाजो और उसके तमाम कामों को पूरा कर लेते हैं, तो अल्लाह एक दिन अपने उन इबादत करने वाले बंदों को बक्शीश वा इनाम से नवाजता है इसलिए इस दिन को 'ईद' कहते हैं और इसी बक्शीश वा इनाम के दिन को ईद उल फितर का नाम देते हैं। रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है इस पूरे माह में रोजे रखे जाते हैं इस महीने के खत्म होते ही १० वा माह शव्वाल शुरू होता है । इस माह की पहली चांद रात ईद की चांद रात होती है इस रात का इंतजार वर्ष भर  खास वजह से होता है, क्योंकि इस रात को दिखने वाले चांद से ही इस्लाम के बड़े त्योहार ईद -उल -फितर का ऐलान होता है। इस तरह से यह चांद ईद का पैगाम लेकर आता है । इस चांद रात को अल्फा' कहा  जाता है । 
जमाना चाहे जितना बदल जाए लेकिन त्योहार हम सभी को अपनी जड़ों की तरह वापस खींच लाता है और यह अहसास कराता है कि पूरी मानव जाति एक है और इंसानियत ही उनका मजहब है।

यह भी पढ़े-

हमे से जुड़े

Comments

Popular posts from this blog

रोजी में बरकत के लिए क्या करें। रोज़ी में बरकत का वज़ीफ़ा। रोज़ी में बरकत की दुआ ।

रोजी में बरकत के लिए क्या करें? रोजी में बरकत के लिए क्या करें? क्या आपको रोजी में बरकत की कमी ने परेशान कर रखा है?  क्या आप रिस्क और रोज़ी की तंगी से परेशान हाल है? रोज़ी में बरकत की दुआ-ऐ-फरमानी रोजी में बरकत का एक ऐसा आसान और असरदार अमल हैं जिस की फजीलत से अल्लाह ताला आपको आपकी रोजी में बेशुमार बरकत अता फरमाएगा।  चलिए पहले जानते हैं कि रोज़ी में तंगी किस वजह से आती है!! rozi me barkat ki dua rozi me barkat ka wazifa rozi me barkat k liye dua rozi me barkat ki dua hindi rozi me barkat ke liye surah rozi me barkat ke liye rozi me barkat ka taweez rozi me barkat ki tasbeeh   रोज़ी में तंगी आने की वजह- आज कल अक्सर दीनदार लोगों को तंगी गरीबी और कर्जदारई की शिकायत है और रोजी की फिकर मे परेशान है। झूठ वा हराम से कमाने वाले तो आज बड़े आराम से सुकून की जिंदगी गुजार रहे हैं, लेकिन सच्चाई और हलाल तरीके से कमाने वाले तंगी में रहते हैं जैसे की हर वक्त उनको यह उलझन और हैरानी होती है कि अल्लाह ताला ने हर जानदार चीज के रिक्स की जिम्मेदारी ले रखी है तो फिर यह तंगी क्यों? क्यूँकि रिक्स और रोज़ी का मसला बड

बिना कपड़ों के नहाने से गुस्ल और वज़ू होता है या नहीं?

नज़रिन चलिए आज हम इस पोस्ट में हमारे कुछ नौज़वान भाइयो और बहनों के कुछ सवालों का जवाब देते हुए गुस्ल और वज़ू के टॉपिक को पूरा करते हैं। हमारे कुछ भाई इस्लामिक मालूमात ना होने की वजह से गुस्ल और वज़ू के दरमियाँ इस कदर परेशान और हतास हैं की उन्हें इस्लाम बहुत ही शख्त नियम और कायदो से बँधा हुआ लगता हैं या फिर उन्हें कुछ दीन के अलीम इस कदर एहतियाद करने का पहाड़ा पढ़ा देते हैं की बंदा खुद में इस कदर उलझ जाता हैं की उसे सहीं और गलत का अंदाजा भी नहीं लग पाता की वो क्या सहीं कर रहा हैं और क्या गलत।  सच तो ये हैं की इस्लाम जितना शख्त और उसूलो से भरा हुआ दिखता हैं उतना हैं नहीं इस्लाम में बहुत सी चीज़ो में हमें बहुत छूट दी गई हैं बहुत सारी चीज़ो हो हम पर आसान किया गया हैं और लाजमी हैं की इस्लाम बहुत आसान और सरल नियमों को लेकर चलता हैं बस हमारी नासमझियो की वजह से हमारे कुछ भाइयो और बहनों को ये बहुत ही कठिन लगता हैं।  बिना कपड़ों के नहाने से गुस्ल और वज़ू होता है या नहीं?  चलिए पहले जानते हैं कि ग़ुस्ल क्या है?  ग़ुस्ल  एक अरबी शब्द है जिसका मतलब पूरे शरीर को नहलाना अर्थात स्नान देना होता है।

कैसे जाने की अल्लाह आप से खुश हैं??

कैसे जाने की अल्लाह आप से खुश हैं? कैसे जाने की अल्लाह आप से खुश हैं? आप के दिल-o-दिमाग मे कभी ना कभी ये सवाल तो आता ही होगा, कि मैं कैसे जानू की मेरा रब मुझसे खुश हैं भी या नहीं? क्या मेरी नेकीयो को मेरा रब कुबूल कर भी रहा है या नहीं? हम आपको इस पोस्ट में बताऐगे की आप कैसे ये पता कर सकते हैं कि आपकी नेकीयो को, आपकी नमाजो को और आपकी पाबंदियो को अल्लाह-ताला कुबूल कर भी रहा है या नहीं। जब अल्लाह आप से खुश होता है तो आप के जिस्म मे आप को कुछ निशानीया आप को दिखने लगती हैं । जब अल्लाह अपने बंदे से खुश होता है तो उस शख्स के चहरे मे एक अजीब तरह का नूर और कुछ अलग ही तरह की चमक दिखने लगती हैं, उसके दिल और दिमाग मे सुकून और उसके सीने मे ठंडाक उसे मेहसुस होने लगती है । उसे दुनिया से बढ़कर नमाज रोजे की फिक्र संतानें लगती है । कैसे जाने की अल्लाह आप से खुश हैं? "हज़रत अबदुल्लाह इब्ने  अब्बास फरमाते हैं " जब नेकिया कुबूल हो जाती है तो इन्सान के जिस्म में  पांच निशानी दिखने लगती है  1.  जब अल्लाह अपने बंदों से खूश होता है तब वो अपने बंदों के चेहरे इस तरह का नूर लाता है कि वो शख्स हमेशा खुश